Car Prices Hikes : त्योहार अब बहुत पास आ चुके है. जहां हर कोई कुछ ना कुछ नया खरीदकर अपने घर में जरूर लाता है. ज्यादातर लोग इन त्योहारों के सीजन में अपने लिए गाड़ियां खरीदना पंसद करते है. अब ऐसे में अगर आप भी सोच रहे है, एक बेहतरीन गाड़ी की खरीदारी की जाए, तो पहले ही जान लीजिए की कुछ कंपनियों ने इन त्योहार के सीजन में अपनी चुनिंदा गाड़ियों के दामों में इजाफा कर दिया है. जिसमें आपको अब थोड़े ज्यादा पैसे पे करने पड़ सकते है. आपको साथ ही बता दें, की इन कंपनियों में किआ, हुंडई, होंडा और महिंद्रा जैसी कंपनियां शामिल है. तो चलिए आपको बता देतें है, कि कंपनियों ने अपने कोनसे माॅडल के प्राइस में बढ़ोतरी की है. ये लिस्ट कुछ इस प्रकार है
Mahindra कंपनी ने किया अपनी गाड़ियों में इतना इजाफा
देश में बेहतरीन डीजाइन और सुरक्षा के मामालों में महिंद्रा का नाम सबसे पहले लिया जाता है. अपनी स्काॅर्पियो और थार जैसे माॅडल केा मार्केट में पेश कर कंपनी ने लाखों लोगों के दिलों को जीता है. ऐसे में इस त्याहार के सीजन में कंपनी ने अपनी स्काॅर्पियो क्लासिक, थार, स्काॅर्पियो N, एक्सयूवी 300 और एक्सयूवी 700 की कीमतों में कुछ इजाफा किया है. जिनमें लगभग 81,000 रूपये की कीमतों का तक की बढ़ोतरी की खबर सामने आई है.
Honda कंपनी ने किया अपनी दो गाड़ियों के दामों में
इस त्योहार के सीजन में, अगर आप होंडा की दो फेमस गाड़ियां जिनमें की सेडान सिटी या फिर अमेज माॅडल को लेने की सोच रहे है. तो पहले ही जान लीजिए की इन गाड़ियों पर कंपनी ने तकरीबन 7,900 रूपये तक का इजाफा कर दिया है. जिसमें इन गाड़ियों को खरीदनें के लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमतें चुकानी पड़ सकती है.
Hyundai ने बढ़ाई इन गाड़ियों की कीमतें
हुंडई कंपनी की अगर बात की जाए तो, कंपनी ने अपने माॅडल वेन्यू और टक्सन में 48 हजार रूपये का इजाफा कर दिया है. अगर इस फेस्टिव सीजन में आप इन दोनों में से कोई भी गाड़ी ले रहे है, तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
क्यों बढ़ाई जा रही है कीमतें
एक रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि की गई है, कि कंपनियां इन गाड़ियों में बेहतरीन तकनीकों के साथ इनका निर्माण कर रही है. जिसकी वजह से इन गाड़ियों की कीमतों में भी इजाफा किया जा रहा है.