Israel-Syria Conflict: आपको बतादें, कि हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें ये बताया जा रहा है, कि आज यानि 20 जनवरी को इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. रिपोर्ट की मानें तो ये बताया जा रहा है, कि इस हमले में रिवॉल्यूशनरी गार्ड जो कि ईरान की एक इमारत सीरिया की राजधानी में मौजुद थी. बतादें, कि इस हमले में सीरिया की राजधानी दमिश्क को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक के जरिए इस हमले को अंजाम दिया है. जिसमें कि अभी तक 5 लोगों के मारे जानें की खबर सामने आई है.
आपको बतादें, कि इजरायली सेना के द्वारा हुई इस एयरस्ट्राइक में अभी तक 5 लोग मारे गए है. इसके साथ ही में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि इस एयरस्ट्राइक में जिस इमारत को गिराया गया है, वह इमारत रिवॉल्यूशनरी गार्ड के द्वारा इस्तेमाल की जाती थी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स से मिली जानकारी में ये पता चला है, कि इस ईरान समर्थित समुहो की बैठक के दौरान इस हमले को अंजाम दिया गया था. वहीं पर पंाच लोगों के मारे जानें की खबर सामने आई है.
बतादें, कि इजरायली सेना के द्वारा की गई इस एयरस्ट्राइक में एक अवासीय इमारत को भी निसाना बनाया गया है. बताया जा रहा है, कि ये इमारत उस जगह मौजुद थी. जहां पर कई अन्य देशों के दूतावास मौजुद है. बतादें कि पिछले महीने में भी सीरिया की राजधानी दमिश्क में ऐसे ही इजरायली सेना ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया था. जिसमें ईरानी सैन्य सलाहकार सैय्यद रजी मौसवी को मौत के घाट उतार दिया गया था. वहीं इस समय हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के कारण से दुनिया भर में काफी ज्यादा तनाव बना हुआ है. इसके साथ ही गाजा के अंदर लगातार मौत का आकड़ा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है.