Ram Mandir: आपको बतादें, कि एक बेहद लंबे समय के बाद से भारत में राम मंदिर पूरी तरह से बनकर के तैयार हो चुका है. पूरे 500 बरस के बाद से भारतीयों के लिए ये उत्साह की घड़ी आई है. जहां पर इस समय हर एक भारतीय के मन में हर्ष और उत्साह का माहौल बना हुआ है. आज ही के दिन यानि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मनाया जानें वाला है. ऐसे में आपको बतादें, कि भारत के चप्पे चप्पे में इस टाइम खुशियों की लहर छाई हुई है. जहां पर हर कोई राम के गीत और गुणगान गा रहा है. आपको बतादें, कि अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह से सजा दिया गया है. जहां पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने जा रहे है. वहीं उनके साथ ही में कई बड़ी हस्तियां भी इस समारोह में शामिल होने के लिए जा रही है. आपको बतादें, कि आज का प्राण प्रतिष्ठा का समारोह सभी भारतीय लोग अपने घरों में बैठ कर के अपने टीवी पर लाइव देख सकेंगे. इसके साथ ही आपको बतादें, कि ना केवल पूरे भारत में इस प्रसारण को लाइव दिखाया जानें वाला है. बल्कि विदेशों में बसे हिंदू परिवार भी इस समारोह को लाइव देख सकते है. आपको बतादें, कि आज का दिन भारत के इतिहास में दर्ज होने वाला है. जहां पर रामलला की 500 वर्षाें के बाद से एक बार फिर से अयोध्या में वापसी हो रही है. सभी लोग रामलला की मूर्ति के दर्शनों को लेकर के बेहद उत्साह में बैठे हुए है.
क्या बोलें देश के उप राष्ट्रपति
ऐसे में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी पावन अवसर पर बड़ा बयान सामने आ चुका है. जहां पर उन्होनें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के शुभकामनांए दी है. उन्होनें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये जानकारी देते हुए बताया है, कि कैसे आज का ये दिन यानि 22 जनवरी को भारत के इतिहास में दर्ज किया जाने वाला है. जहां पर आज अयोध्या में दिव्यता का साक्षात्कार होने वाला है.