अब से नहीं देख पाएंगे आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विज्ञापन,कंपनी ला रही है नया प्लान

prj 1696314465031023

META Announce Ad Free Instagram & Facebook:मेटा यानि फेसबुक और इंस्टाग्राम कि पैरेंट कंपनी जल्द ही यूजर्स के लिए ऐड फ्री प्लान लाने वाली है। ये प्लान यूरोपीय संघ के लिए launch करेगी आपको बता दें कि वॉल स्ट्रीट जनरल कि एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी फेसबुक इस्तेमाल करने वाले यूरोपीय संघ के यूजर्स के लिए कंपनी लगभग 1,160 यानी डॉलर्स में बात करें तो 14 डॉलर्स पे करने के बाद आप इस ऐप का ऐड फ्री वर्शन इस्तेमाल कर सकतें हैं। फिलहाल अभी इस प्लान के लिए डेट फिक्स नहीं हुई है।

08 06 2023 meta 1 23435342

अगर आप इस प्लान में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम डेस्कटॉप पर प्रति महीने लगभग 10 यूरो (लगभग 870 रुपये) विभिन्न अकाउंट को लिंक करने के लिए लगभग 6 यूरो (लगभग 520 रुपये) का एक्स्ट्रा चार्ज है। यदि आप मोबाइल पर इस प्लान का इस्तेमाल करेंगे तो यह आपको लगभग 13 यूरो (लगभग 1,130 रुपये) में पड़ेगा। इसमें एप्पल और Google के ऐप स्टोर से मेटा तक पहुंचने का चार्ज भी शामिल है।

आपको बता दें आयरलैंड के Data Privacy Commissioner ने इस साल सोशल मीडिया कंपनी पर 39 करोड़ यूरो यानि 3,400 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। साथ ही कहा था की सोशल मीडिया कंपनी जो यूजर्स भी ऑनलाइन एक्टिविटीज से जुड़े विज्ञापन भेजने के लिए लीगल एग्रीमेंट का इस्तेमाल नहीं कर सकती। जिस वजह से ही मेटा अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप के लिए ऐड फ्री प्लान यूरोप में ला रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top