नई दिल्ली: 80 90 के दशक वाली यामाहा आर एक्स हंड्रेड (Yamaha RX100). आज भी देख लोग घायल हो जाते हैं. उस समय लोग इस बाइक के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे. लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदला वैसे-वैसे इस गाड़ी को बंद कर दिया गया. और नई नई गाड़ियां लॉन्च होती गई. आज भी इस बाइक को लेकर लोगों में दीवानगी लोगों में बरकरार है.
लेकिन अब एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. खबर यह है कि अब एक नए अवतार और फाड़ू लुक में यामाहा आर एक्स हंड्रेड सड़कों पर फर्राटे भरने के लिए तैयार हो रही है. जी हां दोस्तों अब आप नए अवतार में आर एक्स हंड्रेड को फर्राटे भरते हुए. नए नए फीचर्स, लुक और डिजाइन के साथ दिखेंगे.
अबकी बार इस नई आरएक्स हंड्रेड में ना ही सिर्फ किक स्टार्ट मिलेगा, बल्कि पावर स्टार्ट भी दिया जाएगा. इसी के साथ-साथ तमाम डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स इसमें उपलब्ध कराए जाएंगे. और यहां तक कि उसके इंजन को भी और पावरफुल और दमदार बनाया जाएगा. आइए विस्तार से बताते हैं नई यामाहा आर एक्स हंड्रेड में क्या कुछ सुविधाएं मिलने वाली है.
New Yamaha RX100 Features
आपको बता दें, इस नई यामाहा आर एक्स हंड्रेड में तमाम डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स दिए जाएंगे. साथ ही इस यामाहा आर एक्स हंड्रेड को BS6 इंजन के साथ उतार जायेगा. फ्यूल के लिए इसमें 10 लीटर की फ्यूल टंकी दी जाएगी.
Yamaha RX100 Engine
इंजन की बात करें तो इसमें पहले आपको Air-Cooled, Single-Cylinder दिया गया था. यह इंजन 7 Port Torque जनरेट करता है. वहीं एक सिलेंडर के साथ इसमें 11 PS और 7500 rpm की क्षमता थी. ये बाइक पहले 10.39 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करती थी. अब नई यामाहा आरएस 100 का इंजन इससे कई ज्यादा पावरफुल और दमदार मिलने की संभावना है.