नई दिल्ली: भारत के इंडियन ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर क्षेत्र की बात करें तो आपको बेहतरीन शानदार गाड़ियां मिल जाएंगी. साथ ही सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी अपनी गाड़ियों में आकर्षित लुक देने के साथ बेहतरीन सेफ्टी फीचर देने का भी दावा करती है.
लेकिन आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ सबसे बेकार सेफ्टी फीचर्स वाली कारों की जानकारी. यह सभी वह कारें हम आपको बताने वाले हैं जो सेफ्टी के मामले में बिल्कुल खराब है. हालांकि कई कार ऐसी भी है जिसमें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ऑफर की जाती है. तो दोस्तों अगर आप भी कोई नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सोच समझकर ही गाड़ी लीजिएगा. जानिए इस रिपोर्ट में कौनसी सेफ्टी फीचर्स के मामले में गाड़ियां बहुत ही बेकार है.
Suzuki Eeco
सबसे बेकार सेफ्टी फीचर के मामले में पहले नंबर पर आती है मारुति सुजुकी द्वारा लॉन्च की गई मारुति सुजुकी ईईको Maruti Suzuki Eeco, अगर इस गाड़ी के सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो सर्वे के अनुसार 0 स्टार इसको दिए जाते है. और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में इसको केवल 2 स्टार ही मिले हुए है. तो आप इसके स्टार स्थान से ही अंदाजा लगा सकते हैं इसकी खराब सेफ्टी फीचर का.
WagnoR
दूसरे नंबर पर खराब सेफ्टी फीचर की लिस्ट में आती है मारुति सुजुकी की वेगनर. इस गाड़ी की सेफ्टी रेटिंग है 1 स्टार, हालांकि बिक्री के मामले में यह
कार सबसे अधिक बिकती है. लेकिन सेफ्टी फीचर के मामले में इसको बेकार गाड़ियों के पायदान में रखा गया है.
Swift
अगला यानी तीसरे नंबर इस लिस्ट में आता है Maruti Suzuki Swift, जिसको रेटिंग मिली है एक स्टार की. हालांकि इसका माइलेज एकदम जबरदस्त रहता है साथ ही यह एक ऐसी कार है जो लुक में सबको पसंद आती है.
Suzuki S-Presso
मारुति के इस मॉडल को भी सेफ्टी के मामले में एक स्टार ही दिया जाता है. सेफ्टी के मामले में यह कार सबसे खराब मानी गई है लेकिन बिकने के मामले में यह कार अधिक बिक्री करती है.