इस समर वैकेशन में अंडमान की इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, जानिए डीटेल्स
अगर आप इस बार समर वैकेशन में कही बाहर घुमने जाने का प्लान बना रहे है, तो आपकेा अंडमान की सैर पर जरूर जाना चाहिए
आपको बतादें, कि अंडमान निकोबार एक बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकती है, जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ में जा सकते है
बतादें, कि यहां पर ना केवल आप खुबसूरती का मजा ले सकते है, बल्कि यहां पर करने के लिए बहुत से वाॅटर स्पोटर्स भी है
यानि आप अंडमान पर आकर के खुब एडवेंचर कर सकते है, जिसमें कि यहां पर बहुत सी सुंदर जगहें मौजुद है
अगर आप अंडमान घुमने के लिए आते है, तो आपको नील द्वीप, लाइब्रेरी, भरतपुर समुद्र की सैर जरूर करनी चाहिए
बतादें, कि अंडमान के भरतपुर समुद्र को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, ऐसे में आप यहां पर बहुत से बेहतरीन स्पोटर्स भी कर सकते है
इसके अलावा इस जगह को भारत के इतिहास के साथ काफी जोड़ा गया है, जहां पर आप अपनी नाॅलेज को भी बढ़ा सकते है