क्यों सोते वक्त हमें दिखाई देते है सपने, आइए जानते है इसके पीछे के कुछ फेक्टस
नींद हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होती है,ऐसे में नींद लेते वक्त हम सभी को कुछ ना कुछ सपनें जरूर दिखाई देते है
परंतु क्या आपने कभी विचार किया है, कि ऐसा क्यों होता है क्यूं हमें सपने नजर आते है
सांइस कहता है, दिन भर हम जिस चीज के बारें में ज्यादा सोचते है, उसी से जुड़ी बातें सपना बनकर के रात में हमें हमारे दिमाग में दिखाई देती है
बताया जाता है, कि दिमागी तनाव और भावनाओं को समझने में सपने काफी मददगार होते है
एक तरह से सपने हमारी भावनाओं को डिटॉक्स करने का कार्य भी करते है
कई बार हमें ऐसे भी सपने दिखाई देते है, जो कि काफी अजीब होते है और रियल लाइफ में उन जैसा कुछ नही होता है
सांइस में बताया जाता है, कि व्यक्ति जैसे सपने देखता है यह उसके सोचने की गहराई को भी दर्शाता है
इसके साथ् ही में बार बार किसी व्यक्ति को सपने में देखना आपके भावनाओं का प्रभाव हो सकता है