क्या है कनाडा की भारत से मांग, जानिए यहां पर पूरी डीटेल्स

हाल ही में सामने आई खबर के मुताबिक, कनाडा में तीन भारतीयों को निज्जर की हत्या के लिए अरेस्ट कर लिया गया है

कनाड़ा के इस कदम के बाद से ही दोनों देशों के बीच में एक बार से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है

बतादें, कि कनाडा भारत से बहुत सी चीजों को खरीदता है जिसमें कि बास्मती चावल, प्रोसेस्ड फूड और मसालें शामिल है

वहीं भारत से फलों और सब्जियों का भी कनाडा में बेचा जाता है

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से ये पता चला है, कि कनाडा भारत से बहुत सी चीजों को खरीदने की संख्या में इजाफा कर सकता है

जिसमें कि टमाटर, मक्के की बीज और संतरे जैसी चीजें शामिल है

बात करें अगर साल 2021 से 2022 के दोनों देशों के बिजनेस के बारें में तो आपको बतादें, कि इन सालों में कुल निर्यात दोनों देशों के बीच में 575.72 मिलियन डाॅलर का किया गया था