घर को बिना एसी चलांए रखना चाहते है ठंडा, तो जरूर अपनांए ये टिप्स
जहां पर अब इस गर्मी में बढ़ता हुआ तापमान लोगों का हाल बेहाल कर रहा है, वहीं इस गर्मी में बीमारियां भी तेजी से बढ़ती जा रही है
घर में बिना एसी के रहना काफी मुश्किल है, परंतु पूरा दिन एसी चलाने से शरीर और पर्यावरण दोनों को ही नुकसान पहुंच रहा है
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप बिना एसी के भी अपना घर ठंडा रख सकते है
पेंट को ध्यान से करांए, आपको बतादें, कि अगर आप ऐसे रंगों से अपने घर को पेंट कराते है, जिसमें कि हीट कम अबसोर्ब हो तो आपका घर ठंडा रह सकता है
घर में वैंटिलेशन का होना काफी जरूरी है, जिससे कि हीट अपने आप घर से निकल जाए
सुबह और शाम के वक्त में अपने घर की खिड़कियों को बंद ना करें, क्योंकि सुबह और शाम के वक्त में ज्यादातर ठंडी हवांए आती है जिससे कि गर्मी को कम करने में मदद मिलती है
घर में डार्क की जगह लाइट कलर के पर्दो का इस्तेमाल करें, जिससे कि उनमें गर्मी ना अबसोर्ब हो