अगस्त 2024 की भारत की टॉप 10 बिकने वाली कारें जानिये कौन कौन सी कार है शामिल
अगस्त में टाटा नेक्सॉन 12,289 यूनिट्स के साथ 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।
मारुति सुजुकी बैलेनो और फ्रॉन्क्स ने क्रमशः 12,485 और 12,387
यूनिट्स की बिक्री कर 9वे और 8वे स्थान पर रही
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने 12,723 यूनिट्स की बिक्री के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया
मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 12,844 यूनिट्स की बिक्री के साथ छठे नंबर पर जगह बनाई।
टाटा पंच ने 15,642 यूनिट्स की बिक्री कर 5वे नंबर पर रही
मारुति सुजुकी वैगनआर ने अगस्त में 16,450 यूनिट्स की बिक
्री की, जो इसे चौथे नंबर पर रखती है।
हुंडई क्रेटा ने 16,762 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया।
मारुति सुजुकी एर्टिगा ने 18,580 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा किया।
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने अगस्त में 19,190 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही।