अपनी स्किन से टैन हटाना चाहते है, तो आपको इस फेस पैक को जरूर करना चाहिए
गर्मियों के मौसम में अक्सर हमारी त्वचा काफी हद तक टैन हो जाती है, जिससे हमारे चेहरे की पूरी रौनक मानों गायब हो गई हो
ऐसे में लोग बहुत से महंगे प्रोडक्टस् और ट्रिटमेंटस का इस्तेमाल कर चेहरे से टैन हटाने के लिए काफी जतन करते है
परंतु आपको बतादें, कि टैन हटाने के लिए मार्केट में किए जाने वाले ट्रिटमेंट केवल कूछ दिनों तक ही साथ निभा पाते है
ऐसे में जरूरी है, कि आप घरेलू नुस्खों का उपाय कर अपनी स्किन को टैन फ्री बनांए
इसके लिए आपको चाहिए होगा, थोड़ा सा बेसन, दही, नींबू का रस, चंदन पाउडर, हल्दी और थोड़ा सा दुध
इन सभी चीजों को मिक्स कर के आप एक फेस पैक बनालें, जिससे कि आपको अपने चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए अप्लाई करना होगा
20 मिनट के बाद आप इसे हल्के हाथों से रब करते हुए अपने चेहरे पर से धो लें
ऐसा सप्ताह में दो बार करने से आपका चेहरा टैन् फ्री हो जाएगा