गर्मी में काफी ज्यादा होते है फोन ब्लास्ट, पहले मिलते है ये साइन, जानिए डीटेल्स
बहुत सी जगहों पर इन दिनों फोन ब्लास्ट होने के केस सामने आ रहे है
बतादें, कि भीषण गर्मी के कारण से फोन का तापमान काफी ज्यादा अधिक हो जाता है, जिससे कि फोन ब्लास्ट हो जाते है
इसके साथ ही में आपको बतादें, कि फोन के ब्लास्ट होने से पहले ये साइन आपका फोन आपको देता है
फोन के ब्लास्ट होने से पहले आपको मोबाइल फोन ओवरहीट हो सकता है, जहां पर तापमान अधिक होने पर फोन ब्लास्ट हो सकता है
फोन से जलने की स्मैल का आना भी ये संकेत देता है, कि आपका फोन ब्लास्ट हो सकता है
फोन का लिक्विड जैसे ही फोन से बाहर आता है, तो ये भी आपके फोन के फटने का साइन हो सकता है
फोन की बैटरी का एक दम से फूल जाना फोन के ब्लास्ट होने का संकेत हो सकता है