इन लोगों को नही करना चाहिए दुध का सेवन, जानिए पूरी डीटेल्स
दुध हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी होता है, क्योंकि इसमें बहुत से पोषक तत्वों को पाया जाता है जिससे कि बाॅडी को ग्रो करने में मदद मिलती है
बचपन से ही हमें दुध पीने की आदम डाल दी जाती है, परंतु आपको बतादें, कि कई बार दुध से हमारे शरीर में दिक्कतें भी पैदा हो सकती है
ऐसे में आज यहां पर हम आपको उन लोगों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें दुध का सेवन नही करना चाहिए
बतादें, कि अगर आप मोटापे से परेशान है, तो आपको दुध के सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि इसके अंदर फैट मौजुद होता है
लैक्टोज इंटाॅलरेंस अगर आपको है, तो भी आपको दुध का सेवन नही करना चाहिए, क्योंकि इससे आपको पेट की दिक्कतें हो सकती है
अगर आप फैटी लिवर की दिक्कतें होती है, तो भी आपकेा दुध का सेवन कम से कम करना चाहिए
साथ ही साथ जिन लोगों केा काॅलेस्ट्राॅल काफी ज्यादा हाई रहता है, उन्हें भी दुध का सेवन नही करना चाहिए