अंक शास्त्र के मुताबिक, ज्यादातर इस मूलांक वाले लोग बनते है आईपीएस या आईएएस अधिकारी, जानिए यहां
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हिंदु धर्म में अंक शास्त्र को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है
जिसमें कि अंक शास्त्र हमे हमारे गुणों के बारें में भी बताता है, जो कि हमें हमारा करियर चुनने में मदद कर सकता है
करियर चुनने में मदद कर सकता है
आज हम बात कर रहे है, उस मूलांक के बारें में जिस मूलांक के लोग ज्यादातर आईपीएस और आईएएस बनते है
बतादें, कि मूलांक 1 वाले लोग अंक शास्त्र में ऐसे माने जाते है जो कि आईपीएस या आईएएस के पदों को
हासिल कर सकते है
ऐसा इसलिए है, क्योंकि मूलांक एक के लोग सूर्य से रूल होते है
मान्यता है, कि मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य होता है, जिससे कि वे हर एक क्षेत्र में सूर्य की तरह से ही चमकते है
इनके अंदर लीडर वाली क्वालिटीज को पाया जाता है, जिससे कि इतने बड़े पद को हासिल कर पाते है