ये है भारत के सबसे बड़े नेशनल हाइवे, आइए जानते है इनके बारें में

आपको बतादें, कि इस समय भारत देश पूरी तरह से तरक्की की राहों पर निरंतर आगे बढ़ता हुआ जा रहा है

जहां पर अब रेल नेटवर्क के साथ साथ देश के अंदर रोड नेटवर्क सेक्टर भी काफी हद तक मजबूत हो चुका है

अब देश के सब राज्यों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे है

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि वर्तमान समय में भारत के अंदर 200 से भी ज्यादा राजमार्ग मौजुद है

आपको बतादें, कि देश का सबसे लंबा राजर्मा है एमएच 44 जिसकी लंबाई तकरीबन 3745 किलोमीटर तक की है

वहीं ये हाइवे श्रीनगर से शुरू होते हुए कन्याकुमारी तक के रास्ते को तय करता है

दूसरे नंबर पर भारत देश का एनएच 27 राजमार्ग है, जिसकी लंबाई लगभग 3507 किलोमीटर तक की है

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ये राजमार्ग पोरबंदर को सिलचर के रास्ते से जोड़ता है

वहीं दिल्ली शहर को चेन्नई से जोड़ने वाला राजमार्ग एनएच 48 है, जिसकी लंबाई 2807 किलोमीटर तक की है