समर वैकेशन में इस बार जरूर देखें उत्तराखण्ंड की ये जगहें, जानिए डीटेल्स

समर वैकेशन के दौरान अक्सर लोग पहाड़ों में जाना ज्यादा पसंद करते है, ऐसे में इस बार आपको उत्तराखंण्ड की सैर जरूर करनी  चाहिए

गर्मियों के मौसम में ठंडक का मजा काफी बेहतरीन लगता है, ऐसे में उत्तराखंण्ड और हिमाचल प्रदेश जैसी जगहों पर आपकेा घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

आपको बतादें, कि उत्तराखण्ंड के गढ़वाल जिले में एक गांव है, जिसका नाम टिहरी आप यहां पर आपने परिवार और दोस्तों के साथ में शांती और सूकून का मजा ले सकते है

पहाड़ों की असली खूबसूरती का मजा लेने के लिए आपको कानाताल में भी एक बार तो जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए

कानाताल में मौजुद सुरकंडा देवी का मंदिर है, बेहद खूबसूरत जहां पर आप अपने परिवार के साथ में जा सकते है

बतादें, कि फरवरी और अप्रैल का महीना उत्तराखंण्ड के कानाताल को एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट रहता है