इस शिवरात्रि जरूर देखनें जाएं भगवान शिव की सबसे उंची प्रतिमांए, यहां जानें डीटेल्स

आपको बतादें, कि 2 अगस्त को शिवरात्रि का दिन है. जो कि भगवान शिव के प्रमुख दिनों में से एक है

वहीं पर 2 अगस्त से ही वीकेंड की शुरूआत भी हो चुकी है, ऐसे में आप भगवान शिव की कुछ प्रतिमाओं को देखने के लिए जा सकते है

आज हम आपको भगवान शिव की कुछ सबसे उंची और बेहतरीन प्रतिमाओं के बारें में बताने के लिए जा रहे है

विश्र्वास स्वरूपू, राजस्थान, आपको बतादें कि यहां पर भगवान शिव की 369 फीट उंची शिव की मूर्ति स्थित है, जिसे देखने के लिए आप जा सकते है

कैलाशनाथ महादेव स्टैच्यू 143 फीट उंची शिव की प्रतिमा, जो कि इंडिया नेपाल बाॅर्डर पर स्थित है, यहां पर भी आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ में जा सकते है

मुरूदेश्रवर मंदिर, कर्नाटक 123 फीट की उंचाई पर स्थित है तीसरी सबसे उंची शिव की प्रतिमा

तमिलनाडू में आदियोगी शिव स्टैच्यू बेहइ खुबसूरती के साथ बनाया गया  है, जिसकी उंचाई 112 फीट तक उंची है

नानची स्टैच्यू आॅफ शिवा 108 फीट उंची शिव की प्रतिमा, जहां पर आपको सभी ज्योतिर्लिंगों केा भी दिखाया गया है