दही के अंदर मिलाकर के लगांए ये चीजें, चांद की तरह चकम उठेगी आपकी त्वचा
आज के वक्त में लोग नेचुरल चीजों की जगहों पर कैमिकल से युक्त चीजों का इस्तेमाल अपनी त्वचा और बालों के लिए करने लगे है
जिसके कारण से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
ऐसा इसलिए है, क्योंकि कैमिकल से युक्त प्रोडक्टस का इस्तेमाल जब किया जाता है, तो उससे केवल कम समय के लिए ही त्वचा पर निखार देखने को मिलती है
जो कि बाद में आपकी स्किन को काफी हद तक डैमेज कर सकते है, ऐसे में कम से कम कैमिकल युक्त प्रोडक्टस का इस्तेमाल आपको करना चाहिए
आज हम आपको दो ऐसे फेस मास्क के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनके इस्तेमाल से आप नेचुरल ग्लो अपने फेस पर ला सकते है
आपको बतादें, कि ये फेस मास्क दही की मदद से आप अपने घर में ही बना सकते है
दही के अंदर बहुत से बेहतरीन गुणों को पाया जाता है, जिससे कि आपका चेहरा चकम उठेगा
मसूर की दाल के अंदर दही को मिलकार के लगाने से आपको अपने फेस पर 15 मिनट के लिए अप्लाई करना है और उसके बाद आपको धो लेना है
विटामिल ई के कैप्सूल को दही के अंदर मिलाकर के लगाने से भी आपको चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा