Kia India 2026 तक दो नए सस्ते electric vehicles (EVs) लॉन्च करेगी।

अभी Kia के पास EV6 और EV9 जैसे प्रीमियम मॉडल्स हैं।

EV6 की कीमत ₹60.97 लाख से ₹65.97 लाख तक है।

EV9 Kia की सबसे महंगी गाड़ी है, जिसकी कीमत ₹1.30 करोड़ है।

नए EVs भारत में locally manufactured होंगे, जबकि EV6 और EV9 CBU मॉडल्स हैं।

Kia India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, हरदीप सिंह बरार ने बताया कि एक नया EV अगले साल के दूसरे हिस्से में लॉन्च होगा।

दूसरा EV मॉडल 2026 में लॉन्च किया जाएगा।

Kia का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में हैइ स प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 3,00,000 यूनिट्स है।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का penetration अभी कम है, केवल 2% के आसपास।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत पारंपरिक ICE मॉडल्स से ज्यादा होती है, जो एक बड़ी वजह है।

Kia के नए EVs से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में सस्ते विकल्प मिलेंगे।