क्या आपको भी दिख रहे है अपने फोन में ये साइन, तो हैक हो चुका है आपको मोबाइल, जानिए डीटेल्स
आपको बतादें, कि इन दिनों स्कैम और हैकिंग काफी ज्यादा हो रही है, जहां पर लोगों के जानें बिना ही उनका फोन और लैपटाॅप हैक हो जाते है
वहीं बतादें, कि जब भी आपको फोन हैक हेाता है, तो कुछ साइन ऐसे होते है, जिनसे पता लगाया जा सकता है
अगर आप फोन बिना इस्तेमाल किए ही गर्म हो रहा है, तो इसकी वजह हो सकता है स्पईवेयर और मैलवेयर, जो कि हैक होने का साइन है
ऐप्स अपने आप ही खुद ओपन हो रहे है, तो आपको फोन हैक हो चुका है
बैटरी का तेजी से खत्म होना भी हैकिंग का साइन हो सकता है
अगर आपके फोन में काफी ज्यादा ऐड आ रहे है, तो ऐसा हो सकता है, कि आपका फोन हैक कर लिया गया है
प्रीमियम सर्विसेज का चार्ज और इंटरनेशनल काॅल्स का चार्ज ये सभी चीजें हैकिंग की तरफ इशारा करती है