फ्रिजी बालों से पाना चाहते है छुटकारा, तो जरूर अपनांए ये टिप्स, जानिए डीटेल्स

अक्सर गर्मियों के मौसम में ये देखनें को मिलता है, कि हमारे बाल काफी ज्यादा रफ एंड फ्रिजी हो जाते है

जो कि देखनें में काफी खराब लगते है, ऐसे में ये जरूरी है कि हम अपने बालों की ज्यादा से ज्यादा केयर करें

आप अपने बालों को डीप कंडीशनिंग जरूर दें, जिससे कि बालों केा पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल सके

बालों को वाॅश करने के लिए हार्स शैम्पु का इस्तेमाल ना करते हुए, माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें

हमेशा अपने बालों को एक बड़े दांतों वाली कंघी के साथ में ही कोम्ब करें

गर्मियों के दौरान ज्यादा हीट स्टाइलिंग के कारण से भी बालों में रूखापन और ड्रायनैश आ सकती है

रोजाना बाल धोने से बचाव करें, इससे बालों की जड़े कमजोर हो सकती है