देश भर में जारी है भीषण गर्मी का प्रकोप, जानिए इंसान का शरीर कितनी गर्मी केा कर सकता है बर्दाश्त
बतादें, कि इस समय मई के महीने से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है
ऐसे में लोगों का अपने घरों से निकल पाना भी अब बेहद मुश्किल हो चुका है
आपको बतादें, कि कई बार इस भीषण गर्मी के कारण से लोगों की जानें भी चली जाती है, ऐसे में आज हम आपको बतांएगे कि इंसान का शरीर कितनी गर्मी को बर्दाश्त कर सकता है
एक रिसर्च से ये सामने आया है, कि इंसान का शरीर केवल 40 से लेकर के 50 डिग्री तक का तापमान सहन कर सकता है
ऐसे में अगर तापमान इससे ज्यादा बढ़ता है, तो इससे हेल्थ पर प्रभाव देखनें को मिल सकते है
जैसे ही तापमान 50 से ज्यादा जाता है, कि इंसान के शरीर पर इससे चक्कर आने की दिक्कत, सिर में दर्द और हार्ट और लीवर से जुड़ी दिक्कतें हो सकती है