ड्राय हेयर को बेहतर बनानें के लिए इन टिप्स को करें फाॅलो

आज कल गलत खान पान के कारण और खराब लाइफस्टाइल के चलते लोगों के बालों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

वहीं स्टाइलिंग और हीट के कारण अक्सर बाल रूखे और बेजान हो ही जाते है

ऐसे में इन्हें ट्रिट करने के लिए आप घर में कुछ जरूरी टिप्स को फाॅलो कर सकते है

जब भी आप अपने बालों में शैम्पू करें, उससे एक दिन पहले ही अपने बालों में तेल जरूर अप्लाई कर लें

तेल को निकालने के लिए अगले दिन बालों को एक सल्फेट फ्री शैम्पू से वाॅश करें, जिससे कि आपके बाल रूखे ना बनें

बालों को वाॅश करने के लिए बाद, उनमें कंडीशनर जरूर अप्लाई करें जिससे कि आपके बालों में नमी को बरकरार रखा जा सके

बाल अगर काफी ज्यादा रूखे और बेजान है, तो ऐसे में सिरम जरूर लगांए, हमेशा आपको गिले बालों में ही सिरम अप्लाई करना चाहिए