LIC के साथ काम कर के आप कमा सकते है 80 हजार से भी ज्यादा की कमाई, जानिए कैसे
देश की बीमा कंपनी में आप निवेश करने के अलावा इसके साथ काम कर के अच्छी कमाई भी कर सकते है
आपको बतादें, कि महज 30 घंटे काम कर के आप अपने लिए एक बेहतरीन कमाई का जरिया बना सकते है, जहां पर आप पार्ट टाइम जाॅब की तरह से काम कर सकते है
एलआईसी एजेंट बनकर के आप महीने में 80 हजार से भी ज्यादा की कमाई आसानी से कर सकते है
रोजाना नही बल्कि सप्ताह में देने होंगे 3 से 4 घंटे, महीने में 30 घंटे काम कर के आप कमा सकते है मोटी कमाई
योग्यता के तौर पर 12वीं पास छात्र भी इस जाॅब को कर सकते है
एलआईसी बीमा कंपनी में एजेंट बनने के लिए आपको जरूरी डाॅक्यूमेंटस देने होंगे, जिसमें 4 पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड और एजुकेशन प्रूफ जैसी कागज शामिल है
दरअसल, कपंनी देती है अपने एजेंटस को 35 प्रतिशत तक का कमीशन, वहीं कपंनी के एजेंट अगर उन्हें हर महीने में 2 लाख रूपये तक का प्रीमियम बिजनेस दे देते है, तो कमीशन के तौर पर एजेंटस को 80 हजार रूपये कमाने का मौका मिल सकता है