क्या GPS की तरह से काम कर सकता है पक्षियों को दिमाग, रिसर्च में ये आया सामने

आपको बतादें, कि ऐसे बहुत से जानवर और पशु पक्षी होते है जो कि आसानी से मैग्नेटिक फील्ड को फील कर लेते है

जिसके इस्तेमाल से वे काफी दूर तक के सफर को भी तय कर सकते है और वहां जा सकते है

आपको बतादें, कि जो भी प्रवासी पक्षी होते है वे इसके इस्तेमाल से भी अपना सफर तय करते है

पक्षियों के दिमाग में पाया जानें वाला कलस्टर एन हिस्सा इसमें काम आता है

जिसकी मदद से वे मैग्नोटिक फील्ड की आसानी से पहचान कर लेते है

ये केवल उसी टाइम पर काम करता है, जब सभी प्रवासी पक्षियों ने उडान को तय कर लिया होता है

इसके साथ ही में ये कलस्टर दिशा को दर्शानें में भी पक्षियों की मदद करता है