शीशे जैसा निखार पाने के लिए अपने फेस पर जरूर अप्लाई करें शहद के साथ ये चीजें, जानिए डीटेल्स

अक्सर लोग अपनी स्किन को चमकानें के लिए बहुत से महंगे प्रोडक्टस् का इस्तेमाल करते है, जिससे कि ज्यादा दिन उनके फेस पर वो ग्लो टिक नही पाता है

ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी अपनी स्किन को चमका सकते है, आइए जानते है

शहद बेहद लंबे समय से हमारी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनानें के लिए कारगर माना जाता रहा है, जिसमें कि अगर आप कुछ चीजों को मिक्स कर के लगाते है, तो आप अपने निखार को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है

शहद की मदद से आप अपनी त्वचा को बना सकते है नेचुरली सॉफ्ट एंड ग्लोइंग

दही में शहद को मिलाकर के लगाने से चेहरे पर मौजुद पिग्मेंटेशन और कालापन बेहद जल्दी ही साफ होने लग जाता है, साथ ही में आपकी स्किन को बनाता है बेहद ग्लोइंग एंड क्लीन

शहद के साथ केले को मैश कर के लगाने से आपके चेहरे को मिलेगा नेचुरल ग्लो एंड निखार

अपने फेस पर से डेड स्किन सेल्स को हटाना चाहते है, तो ऐसे में आपको अपने चेहरे पर नींबू के साथ शहद को मिक्स कर के जरूर लगाना चाहिए

ड्राय को स्किन को बेहतर बनानें के लिए डायरेक्ट भी कर सकते है शहद का इस्तेमाल