स्किन को शीशे की तरह चमकानें के लिए अपने फेस पर अप्लाई करें ये होममेड मास्क, जानिए डीटेल्स
नीम की मदद से आप भी अपनी त्वचा को बना सकती है बेहतर और बेहद खूबसूरत
नीम के पानी के अंदर आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल मिक्स कर अपने फेस पर करें अप्लाई, 10 मिनट के बाद करें वॉश
एक चम्मच गिलोय पाउडर समेत नीम के पानी में थोड़ी ग्लिसरीन को मिक्स कर के अपने फेस पर अप्लाई करें, फेस पर 15 मिनट लगा रहने के बाद इसे वॉश कर लें
सेब की प्यूरी में एक चम्मच शहद और नीम का पानी मिक्स कर के करें अपने चेहरे पर अप्लाई, आएगा बेहतरीन निखार
मुल्तानी मिट्टी को लंबे समय से फेस पर इस्तेमाल किया जाता रहा है, ऐसे में आप इसे नीम के पानी के साथ इस्तेमाल कर सकते है
मुल्तानी मिट्टी को लंबे समय से फेस पर इस्तेमाल किया जाता रहा है, ऐसे में आप इसे नीम के पानी के साथ इस्तेमाल कर सकते है
कुछ मात्रा में ग्लिसरीन लेकर के इसके अंदर खीरे की प्यूरी को मिक्स कर लें, जिसमें कि आपको थोड़ा सा गिलोय का पाउडर भी मिक्स कर लेना चाहिए, इसे आप 20 मिनट के लिए अपने फेस पर अप्लाई कर सकते है
गेंहू के आटे के साथ में थोड़ी सी हल्दी और नीम का पानी मिक्स कर आप अपने चेहरे पर कर सकते है अप्लाई
गुलाब की पंखुडियों के साथ में नीम का पानी मिक्स कर आप अपने फेस पर अप्लाई करें