क्या आपके फेस पर भी हो गए है काले धब्बे, तो  इन उपायों की मदद से करें ठीक

आज के वक्त में हर कोई चाहता है, कि उनके पास में एक ग्लोइंग और सुंदर त्वचा हो, ऐसे में अक्सर लोग बहुत से मंहगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है

वहीं कई बार हमारे चेहरे पर काले धब्बे और डार्क स्पाॅटस की समस्या भी हो जाती है, इनसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते है

शहद के अंदर पपीता मैश कर के एक पेस्ट तैयार कर लें, वहीं इसे अपने फेस पर लगाकर के 20 मिनट के लिए छोड़ दें

बतादें, कि इस फेस मास्क की मदद से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा और साथ ही में आपके फेस पर मौजुद सभी डार्क स्पाॅटस आसानी से कम हो जाएंगे

आप दही के इस्तेमाल से भी अपनी स्किन को बेहतर बना सकते है, जिसमें कि आपको अपने डार्क स्पाॅटस पर दही लगाकर के छोड़ देना है

अगर आप फेस पर बहुत अधिक काले दाग और धब्बे मौजुद है, तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते है

चेहरे को डार्क स्पाॅटस से फ्री बनाने के लिए सप्ताह में दो बार स्टीम जरूर लें

खीरे के स्लाइस को आप अगर अपने फेस पर लगाते है, तो इससे आपके मुहांसों की समस्या कम होती है और साथ ही में डार्क स्पाॅटस भी कम हो जाते है