गर्मियों में A.C इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें ये बातें, पढ़िए डीटेल्स
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि एसी के अंदर आपको एक फिल्टर मिलता है जो कि हवा की गंदगी को अपने अंदर अबसोर्ब कर लेता है
ऐसे में इस धूल मिटटी को और गंदगी को साफ करना बेहद जरूरी होता है
बतादें, कि अगर आप ऐसे ही अपने एसी का इस्तेमाल करते है, तो इसकी कूलिंग कैपेसिटी पर प्रभाव देखनें को मिल सकता है
इसके अलावा एसी की आउट डोर यूनिट को भी एक बार चेक जरूर कर लेना चाहिए
गर्मियों में एसी को साफ रखना बेहद जरूरी होता है, जिससे कि आपको अच्छी कूलिंग मिल सके
एसी के अंदर लगे कंडेनसर केा और साथ ही में इवेपोरेटर को काॅइल्स के अंदर से गंदगी को साफ करना जरूरी है
इसके अलावा एसी का रेफ्रिजरेंट लेवल चेक करना भी बेहद जरूरी है, जिससे कि हवा पर असर पड़ सकता है
जब आपका पूरा एसी साफ हो जाए तो ऐसे में आपको एक बार एसी का टेम्परेचर भी जरूर चेक करना चाहिए