केवल भारत ही नही इस देश में भी खेली जाती है एक अनोखी होली, जानिए डीटेल्स
भारत देश में होली का त्योहार बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ में मानाया जाता है, जहां पर होली को देश के कई राज्यों में मनाया जाता है
भारत में गुलाल समेत कई तरह की होली मनाई जाती है, जहां पर रंगों की होली और फूलों की होली शामिल है
परंतु आपको बतादें, कि एक ऐसा भी देश मौजुद है जहां पर अनोखे तरीके से होली खेली जाती है
आपको बतादें, कि इस देश में आटे से होली खेली जाती है
दरअसल, ग्रीस में एक फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसे आटा युद्ध के नाम से भी जाना जाता है
इस फेस्टिवल के दौरान लोग आटे की मदद से एक दूसरे पर हमला करते है
ऐसे में ग्रीस के अंदर आटे की मदद से होली खेली जाती है
ग्रीस में लोग सड़को पर आकर के एक दूसरे के चेहरों पर आटा मलते है
आपको बतादें, कि ग्रीस के अंदर इस त्योहार की शुरूआत 19वी.शताब्दी में की गई थी
वहीं इसमें रंगीन आटे से इस त्योहार को मनाया जाता है