BMW F 900 GS और F 900 GS Adventure की बुकिंग शुरू: नई फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस

BMW Motorrad India ने BMW F 900 GS और F 900 GS Adventure की बुकिंग शुरू की है, 

इन्हें BMW Motorrad India के किसी भी डीलरशिप पर प्री-बुक किया जा सकता है।

इन नई मोटरसाइकिलों को पूरी तरह से बिल्ट-अप (CBU) मॉडल के तौर पर उपलब्ध किया जाएगा 

नई BMW F 900 GS, F 850 GS का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें कई सुधार किए गए हैं।

नए मॉडल का वजन कम किया गया है, जिससे राइडिंग अनुभव बेहतर हुआ है।

895cc ट्विन-सिलेंडर इंजन 8,500 rpm पर 104 bhp पावर और 6,750 rpm पर 93 Nm टार्क जनरेट करता है।

F 900 GS में 2 राइडिंग मोड्स (रेन और रोड), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक ब्रेक लाइट जैसे फीचर्स हैं।

एडवेंचर वेरिएंट में 23-लीटर फ्यूल टैंक है, जबकि बेस वेरिएंट में 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक है।

बाइक में अपसाइड-डाउन फोर्क और एल्यूमीनियम डुअल स्विंग आर्म एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है।