बतादें, कि अंक ज्योतिष में ऐसी बहुत सी जन्म तिथियों का वर्णन किया जाता है, जिनमें जन्में जातक जातिका काफी भाग्यशाली माने जाते है

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जन्म तिथियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनमें जन्मी लड़कियां काफी सौभाग्यशाली मानी गई है

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 6, 15 और 24 तारीख को जिन लड़कियों का जन्म होता है, वे अपने घर के लिए काफी भाग्यशाली साबित होती है

ऐसा इसलिए है, क्योंकि 6 नंबर का संबध शुक्र से होता है, जो धन और वैभव के कारक ग्रह माने गए है

ऐसा माना गया है, कि जिन भी लड़कियों का जन्म इन तारीखों में होता है, उन पर माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है

इन लड़कियों को धन और दौलत के मामलें में भी काफी लक्की माना गया है

मान्यता है, कि जिन भी कन्याओं का जन्म इन तारीखों पर होता है, वे अपने जीवन में बेहद जल्दी ही सफलता को हासिल कर लेती है

साथ ही में जीवन में उन्हें सभी तरह की सुख् और सुविधांए मिलती है

6, 15 और 24 तारीख को जन्मी कन्याओं को सौंदर्य का भी वरदान प्राप्त होता है