Fill in some text

इन आयुर्वेदिक नुस्खों की मदद से अपने बुखार को करें घर में ही ठीक, जानिए डीटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि आयुर्वेद में बुखार को ज्वर रोग के नाम से जाना जाता है, जिसमें कि हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है

आपको बतादें, कि आयूर्वेद के कुछ बेहतरीन नुस्खों के साथ में आप अपने बुखार को घर में ही ठीक कर सकते है

आयुर्वेद में बताया जाता है, कि अगर किसी को बुखार है, तो उन्हें नीम के पत्तों के पानी से नहाना चाहिए, बुखार का असर धीरे धीरे ढल जाता है

वहीं बुखार के दौरान आपकेा चंदन का पेस्ट अपने माथे पर जरूर लगाना चाहिए, इससे भी आपका बुखार तेजी से उतरता है

रात भर में कुछ मुनक्कों को पानी में भिगोकर के रखें, और  सुबह इसका पेस्ट तैयार कर लें इसे पेस्ट केा पानी में मिलाकर के इसका सेवन करें इससे भी आपको बुखार में आराम मिल सकता है

बुखार अक्सर कमजोर इम्यूनिटी के कारण से होता है, ऐसे में पुदीने के पत्तों की भांप लेने भर से आप अपने शरीर के तापमान को घटा सकते है और आपकी इम्यूनिटी भी इससे मजबूत बन जाती है

आयुर्वेद में बताया जाता है, कि शरीर में बुखार होने पर आपको ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए