31 मार्च तक Delhi Tourism Walk Festival रहेगा लागू, दिल्ली के अंदर मौजुद इन एतिहासिक इमारतों का ले सकते है मजा, जानिए डीटेल्स

17 फरवरी से देश में लागू हो चुका है दिल्ली टूरिज्म वॉक फेस्टिवल, आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ में कर सकते है दिल्ली भ्रमण

महीने भर के लिए आपके पास है मौका दिल्ली की फेमस जगहों को घूमने का

घूमने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त गाइड भी कराए जा रहे है उपलब्ध

देश विदेशों से दिल्ली घूमने के लिए आ रहे है नागरिक, राजधानी में मौजुद कई इमारतों के इतिहास की मिल रही है जानकारी 

विदेशी मेहमानों का रखा जानें वाला है खास ख्याल, दिल्ली के इतिहास से उन्हें कराया जाएगा रूबरू

शुरूआत से लेकर अभी तक, दिल्ली के पूरे इतिहास के बारें में जाननें का मिल रहा है मौका, दिल्ली पर्यटन विभाग ने जारी की जानकारी

दिल्ली के महरौली के आर्कियोलॉजिकल पार्क से लेकर के मालचा महल के राज तक सब जगहों के बारें में मिलेगी जानकारी 

ना केवल घूमने के लिए बल्कि क्लासिक म्यूजिक समेत खान पान का भी उठा सकेंगे लुत्फ

दिल्ली पर्यटन विभाग में आज ही कर सकते है बुकिंग, प्रति व्यक्ति पर देना होगा 500 रूपये तक का चार्ज