रोजाना दही के सेवन से आपको मिल सकते है ये बेहतरीन फायदे, महिलाओं के लिए काफी ज्यादा लाभकारी
दही में पाए जाते है कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन और विटामिन सी और बी जैसे कई बेहतरीन गुण,सेहत के लिए काफी गुणकारी हो सकती है दही
डॉक्टर्स देते है एक कटौरी दही रोजाना खाने की सलाह, पाचन शक्ति को मजबूत करने के साथ में देती है बहुत से फायदे
खासतौर पर महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होता है दही का सेवन
अगर आप भी यूटीआई की
शिकार तो रोजाना शुरू करें एक कटौरी दही का सेवन
महिलाओं में होने वाले व्हाइट डिस्चार्ज को कम करने में भी काफी लाभकारी माना जाता है दही का सेवन
स्किन को बेहतर और ग्लोइंग रखनें के लिए रोजाना जरूर करें दही का सेवन
अगर आपको भी हेयर फॉल की समस्या है, तो इसे रोकने के लिए दही का सेवन काफी बेहतर साबित हो सकता है
30 की उम्र के बाद बैक पेन होना शुरू हो जाता है, जिससे कि महिलाओं में अक्सर ओस्टियोपोरोसिस की दिक्कत देखनें को मिलती है, ऐसे में इस समस्या का सबसे बेहतरीन ईलाज है दही