फोन को हैक होने से बचाने के लिए आज ही से जरूर करें ये सभी काम, जानिए डीटेल्स
आज के दौर में काफी ज्यादा बढ़ चुके है फोन हैकिंग के मामले
गायब हो जाता है फोन में स्टोर हुआ सारा डाटा, कुछ ऐप्स के जरिए हैकर्स करते है ये काम
फोन को हैक होने से बचाने के लिए फोन, कंप्यूटर और लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को रखें हमेशा अप टू डेट
फोन पर आने वाले किसी भी लिंक को बिना जांच किए ना करें ओपन, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
आपके फोन पर आने वाली कोई भी ईमेल और ईमेज को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही करें ओपन
सॉफ्टवेयर डाउनलोड का मैसेज या फिर पॉप अप ऐड आने पर ना करें इन्हें क्लिक
लिमिट में ही करें अपने फाइल्स को शेयर, फिर नही कर पाएगा मेलवेयर फाइल को शेयर
थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करने से जितना हो सके बचें
लैपटॉप हो या कंप्यूटर हमेशा डाउनलोड कर के रखें एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, फिर नही होगा आपका डेटा हैक