पहली बार जा रहे है घूमने के लिए विदेश, तो इन खास बातों को ना भूलें, जानिए डीटेल्स
विदेश जानें के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पासपोर्ट, जहां पर आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, ऐसे में जब आपके पास पासपोर्ट हो तभी आप बाहर जाने का प्लान बनांए
अगर घूमने जाने का पूरा प्लान बना लिया है और तारीख भी तय कर ली है, तो ऐसे में आपको अपनी फलाइट और होटल को भी जल्दी से बुक कर लेना चाहिए
जिस भी देश में आप घूमने के लिए जा रहे है, वहां पर जाने से पहले आपको वहां के कानूनों की जानकारी ले लेनी चाहिए
विदेश मुद्रा का खास ख्याल रखें, बाहर के देशों में चलने वाली मनी आपके पास जरूर होनी चाहिए, ऐसे में करंसी का बदलाव जरूर करालें
अगर आप आॅनलाइन पेमेंट करते है, तो ऐसे में आपकेा बतादें, कि भारत की यूपीआई टेक्नोलाॅजी अब बहुत से देशों में पहुंच चुकी है, जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते है
यात्रा के दौरान अपने जरूर दस्तावेजों को ले जाना बिलकुल भी ना भूलें
अपने मोबाइल फोन में ट्रांसलेशन ऐप को जरूर डाउनलोड कर लें, जिससे कि आपको उस देश की भाषा के बारें में कुछ जानकारी मिल सके
ज्यादा पैकिंग ना करते हुए जरूरत के अनुसार ही अपनी पैकिंग करें