प्रेमानंद महारज के इन विचारों को सुनकर के आप भी बदल लेंगे अपने जीने का तरीका, जानिए इनके बारें में
जीवन केवल सत्य के मार्ग पर चलकर ही सही बनाया जा सकता है, ऐसे में प्रेमानंद महाराज का कहना है कि सदैव अपने मां बाप की सेवा करें और अपने आस पास जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहे
ईश्वर पर भरोसा रख कर के अपनी सभी समस्याओं को प्रभु पर छोड़ दें
प्रेमानंद महाराज का कहना है, कि सच्चा प्रेम केवल प्रभु से प्राप्त हो सकता है, इसे किसी इंसान से इसकी अपेक्षा ना करें साथ ही किसी मनुष्य से मोह ना रखें
गलत कार्यों से बचने का करें प्रयास, गलत कार्यों से खर्च हो सकते है आपके अच्छे कर्म
ब्रह्मचर्य के रास्ते पर चलकर के बनें सही इंसान, हमेशा करें इसका बचाव
किसी के गलत कार्य पर ध्यान ना देकर के अपने सही कार्य को करना ही हमारा धर्म है
किसी भी परिस्थिति में अपने आपको विचलित ना होने दें, मन को हमेशा रखें शांत
अपने कर्मों को सदैव रखें शुद्ध, कोई भी आपको दुख नही पहुंचा सकता
क्रोध कों हमेशा शांत रखनें की करें कोशिश, गुस्से से नही होता कभी किसी भी चीज का हल, हमेशा गुस्स हमारे जीवन में विनाश का कारण बनता है