क्या भारत में बना HANOOMAN पिछे छोड़ सकेगा GOOGLE और CHATGPT, जानिए डीटेल्स
AI के बढ़ते हुए इस्तेमाल को देखते हुए भारत भी अब जल्द ही लॉन्च् करने जा रहा है अपना न्यू चैटबॉट ऐप
क्या भारत में बन रहा ये ऐप दे पाएगा GOOGLE और CHATGPT को टक्कर
बताया जा रहा है, कि भारत में बन रहे इस चैटबॉट ऐप में यूजर्स को 11 भाषाओं में मिल सकता है उनकी सवालों का जवाब
कंपनी की तरफ से रिपोर्ट में बताया गया है, कि जल्द ही कंपनी इसके लैंग्वेज मॉडल को कर सकती है एक्सपैंड
भारत के इस न्यू चैटबॉट ऐप को बहुत से बेहतरीन कामों के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसमें कि एजुकेशन, हेल्थ, फाइनेंशियल सर्विसेज और गवर्नेंस के क्षेत्रों को शामिल किया गया है
बताया जा रहा है, कि ये ऐप एक मल्टीमॉडल एआई टूल है, जिसमें बहुत सी चीजों के बारें में जानकारी मिल सकती है
रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप चीजों को कई भाषाओं में ट्रासंलेट कर सकता है
बतादें, कि भारत के इस चैटबॉट ऐप को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, विज्ञान और सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर समेत कई कंपनियों के सहयोग से बनाया जा रहा है