अपने बेहतरीन मौसम के लिए बेहद मशहूर है भारत के ये शहर, जानिए डीटेल्स

आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे शहरों के नाम बताने जा रहे है, जहां पर हर एक सीजन के दौरान मौसम बेहद सुहावना देखनें को मिलता है

पहले नंबर पर शामिल है, भारत का शहर बैंगलोर, जहां पर तापमान 15 डिग्री से लेकर के 30 डिग्री तक का बना रहता है

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में पुणे शहर का नाम शामिल है, जहंा पर टेम्प्रेचर 10 डिग्री से लेकर के 35 डिग्री तक जाता है

चंडीगढ़ अपनी खूबसूरती के मशहूर ये शहर एक बेहद सुंदर शहर है, जो कि लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल किया जाता है, बतादें, कि सर्दी में यहां तापमान 5 डिग्री से लेकर के 20 डिग्री तक ही रहता है

मैसूर शहर का नाम चैथे नंबर पर शामिल, यहां का तापमान 15 डिग्री से लेकर के 30 डिग्री तक बना रहता है

मिजोरम का शहर आइजोल, यहां की खूबसूरती से आपका मन मोहित हो सकता है, बात करें अगर तापमान के बारें में तो आपकेा बतादें, कि यहां पर तापमान 11 डिग्री से लेकर के 25 डिग्री तक बना रहता है

देहरादून का नाम छठे नंबर पर है शामिल, जहां पर तापमान की स्थिति 5 डिग्री से लेकर के 30 डिग्री तक बनी रहती है