Second Hand Hero Splendor : भारतीय ऑटो सेक्टर में हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor काफी डिमांड में है. इसकी डिमांड भारतीय ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में काफी तगड़ी है. यह एक ऐसी बाइक है जो गांव से लेकर सिटी तक के लोग लेना पसंद करते है.
यह गाड़ी न केवल अपने बजट के लिए काफी चर्चा में है. बल्कि इसका माइलेज भी काफी जबरदस्त है. वहीं अगर इसको आप शो रूम से लेने का प्लान करेंगे, तो आपको इसके लिए कम से कम 85 हजार रुपए का बजट का इंतजाम करना होगा. लेकिन अगर बजट के कारण आप इसको नहीं ले पा रहे, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आप अब केवल 18 हजार की यूज्ड हीरो की Hero Splendor एकदम अच्छी कंडीशन में अपनी बना सकते है. तो आईए जानते है कहां पर आपको इतनी सस्ती यह हीरो की बाइक मिलेगी.
ऑनलाइन वेबसाइट पर सस्ते में खरीदें….
अगर आप सेकंड हैंड बाइक लेने की सोच रहे है, तो DROOM वेबसाइट पर आपको डील्स यूज्ड बाइक की अच्छी डील मिल जायेंगी. बता दें, DROOM वेबसाइट पर Hero Splendor Plus 100cc का 2009 मॉडल को सेल के लिए लिस्ट किया है. यहां इस बाइक की कीमत 18,000 रुपये रखी गई है. बाइक एकदम अच्छी कंडीशन में दी जा रही है. यह बाइक 18,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. साथ ही इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली नंबर पर है.
इसके अलावा इसी वेबसाइट पर Hero Splendor Plus 100cc का एक और मॉडल लिस्ट किया गया है. यह मॉडल 2010 मॉडल मॉडल है. यहां इसकी कीमत 20,000 रुपये की रखी गई है. यह अब तक 67,209 किलोमीटर तक चल चुकी है. दिल्ली की यह बाइक है. तो अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे है, तो यह डील्स है काफी अच्छी जो आपको बहुत अच्छे बजट में मिल रही है.