UPI ने ऑनलाइन ट्रांसक्शन में हासिल किया माइल स्टोन, सितम्बर महीने में हुए 10.56 अरब UPI ट्रांजैक्शन

dsssfef

UPI Complete 10.56 billion trasaction:सितंबर 2023 में, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर 10.56 लगभग अरब लेन-देन यानि ऑनलाइन ट्रांसक्शन दर्ज कर लिए गए है । यह अगस्त महीने के 10.58 अरब लेन-देन के आंकड़ों से 0.2 प्रतिशत कम है। हालांकि, साल भर पहले दर्ज किए गए 6.78 अरब लेन-देन के आंकड़ों की सामने यह 55% ज्यादा है। यह लगातार दूसरा महीना है जब UPI ने 10 अरब के लेन-देन के आंकड़ों को पार किया है।

UPI सर्विस के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती। पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है।

26 09 2023 upi new cover 23540471 edited

UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट्स ऐप एक ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें आपको सबसे पहले अपने फ़ोन नंबर से UPI ऐप पर लॉगिन करें जिसके बाद आप सेटिंग्स में से जाकर इस ऐप पर अपना बैंक अकाउंट जो की आपके फ़ोन नंबर से लिंक उसकी जानकारी भरकर अकाउंट लिंक करें। ऐसा करने पर आप से ऐप कुछ अकाउंट की डिटेल्स पूछेगा जैसे अकाउंट नंबर, ifsc कोड और डेबिट कार्ड नंबर। इन सभी जानकारी को भरने के बाद UPI ऐप पर ाओंका बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा । जिसके बाद आप अपनी UPI आईडी प्राप्तब्य कर सकतें हैं जिसके माध्यम से ऐप्प ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकतें है।

यदि आपके पास उसकी यूपीआई आईडी (ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर) है, तो आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके आसानी से पैसे भेज सकते हैं। साथ ही, आपको उपयोगिता बिलों का भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग आदि के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की भी आवश्यकता नहीं होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top