UP Upchunao अहम् है सी एम योगी के लिए
उत्तर प्रदेश में जल्दी ही 10 विधानसभा सीटों का उपचुनाव होने जा रहा है ,UP Upchunao में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव दोनों के लिए ही जीतना महत्वपूर्ण बन चुका है ,साथ ही साथ यह राहुल गांधी और मायावती के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। लोकसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा के बाद अब योगी जी राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तैयारी में जुट गए हैं उन्होंने अपने सहयोग के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य को भी तैयार कर लिया है.
अखिलेश ने चला दलित कार्ड
यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है ऐसे में अखिलेश यादव ने योगी के सामने अपने चाचा शिवपाल यादव को खड़ा कर उन्हें कटेहरी सीट का जुम्मा सौपा है ,जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का जुम्मा अवधेश प्रसाद को दिया गया है, वहीं बीजेपी से खुद सीएम योगी ने मिल्कीपुर और कटेहरी दोनों सीटों की जिम्मेदारी ली है।अखिलेश ने अंबेडकर नगर के कटेहरी में सीएम योगी के सामने शिवपाल यादव और अयोध्या के मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा है, बीजेपी ने प्रयागराज के फूलपुर से केशव मौर्य को उतारा है वही अखिलेश ने दलित कार्ड खेलते हुए फूलपुर से इंद्रजीत सरोज को खड़ा किया है.
मिल्कीपुर कटेहरी और फूलपुर तीन खास जगह और तीन बड़े चेहरे
मिल्कीपुर, कटेहरी और फूलपुर तीनों खास जगहें है और यहां से तीन जाने-माने चेहरे मैदान में उतारे गए हैं ,अब बात यहां पर प्रतिष्ठा की भी है क्योंकि बीजेपी के दोनों बड़े नेता सीएम योगी और केशव मौर्य कटेहरी और फूलपुर से ,सामने है इसीलिए दोनों नेताओं पर चुनाव जीतने का दबाव भी है.
सी एम योगी ने बताया प्रतिष्ठा का सवाल
सीएम योगी ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बताया है वहीं पर अखिलेश यादव ने इन दोनों बड़ी सीटों पर दो बड़े नेताओं को खड़ा कर भाजपा की मुश्किलें और बढ़ा दी है वहीं पर यह चुनाव जीतना अब सीएम योगी के लिए बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि सत्ता इस समय भाजपा के ही हाथ में है इसलिए यह चुनाव जीतना और भी आवश्यक हो जाता है। उपचुनाव के पहले ही योगीआदित्यनाथ ने मिल्कीपुर निर्वाचन छेत्र को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। योगी और अखिलेश की तरह ही राहुल गाँधी के लिए भी ये चुनाव जीतना उतना ही महत्वपूर्ण है।
यूपी में किन-किन सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
मीरपुर सीट, कुंदर की विधानसभा सीट ,गाजियाबाद सीट, खैर सीट ,करहल सीट, फूलपुर सीट, कटेहरी सीट, मझवा सीट इन सभी सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।