Sunita Baby: आजकल हरयाणवी डांसर के चर्चे इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरती हुई दिख रही हैं. यहां तक कि अब बॉलीवुड सितारों से ज्यादा हरियाणा डांसर के चर्चे खूब वायरल हो रहे है. इन्हीं में से एक डांसर है सुनीता बेबी. बेबी एक ऐसी डांसर है, जिसके डांस को कोई एक बार देख लें तो बार बार देखना पसंद करता है.
हर कोई बेबी के डांस की जमकर तारीफ करता हुआ दिख जायेगा. हर कोई बेबी का इस कदर दीवाना है कि लोग उनकी अदाओं के बहुत बड़े फैन है. सुनीता बेबी इस समय सपना चौधरी तक को पीछे करती हुई दिख रही है. पहले आप वीडियो पर नजर डालें.
Video में खूब ठुमके लगाते हुए सुनीता बेबी नजर आ रही है, उनके जलवे हर कोई देखने को मजबूर है. अगर आपने बेबी के इस डांस को अभी तक नहीं देखा तो अभी के अभी जाकर देखें. हरियाणा के डांसर वाली टॉप की लिस्ट के अंदर सुनीता बेबी का नाम आता है. वो ऐसी डांसर है जिनके डांस न केवल गांव तक सीमित है बल्कि शहर के लोग भी सुनीता के डांस की खूब चर्चा करते है. आप भी इस वीडियो को देखें और कॉमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें.