नई दिल्ली : हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के चर्चें आप आए दिन सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं. आए दिन उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाती रहती है.
सुनीता बेबी की हर एक डांस वीडियो में आप उनके अलग अंदाज वाले जलवे और एक अलग अंदाज वाला स्टेप देख सकते हैं. हर कोई उनके डांस का दीवाना है.
फिलहाल बेबी का एक ऐसा डांस वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें सुनीता बेबी मटकनी डांस मटक मटक कर रही है. पहले आप बेबी का यह वीडियो देखें.
टाइट फिटिंग वाले सूट में सुनीता बेबी एकदम कमरतोड़ और ताबड़तोड़ ठुमके लगा रही है. हर कोई बेबी के इस डांस को देख उनकी जमकर तारीफ करता दिख रहा है.
आज सुनीता बेबी सपना चौधरी का तोड़ करती नजर आ रही है ऐसा सुनीता बेबी के फैंस का कहना है. हर कोई अब बेबी के डांस को इंटरनेट पर सर्च कर कर करके ढूंढ रहा है. अगर आप इंटरनेट पर सुनीता बेबी का नाम डालेंगे तो आपको उनकी बहुत सारी खूबसूरत हॉट सेक्सी एक्सप्रेशन वाली डांस वीडियो मिल जाएगी. फिलहाल यह वीडियो एकदम धमाल और कमल दिखाती हुई सोशल मीडिया पर दिख रही है. लोग बेबी के इस डांस की चर्चा और तारीफ जमकर कमेंट बॉक्स में करते दिख रहें है.