Sapna Choudhary : इन दिनों हरियाणवी डांसर सपना एक जलवे काफी वायरल हो रहे है. हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का आए दिन वायरल होता दिख रहा है. सपना के लोग इतने बड़े दीवाने है कि उनकी एक झलक को देखने के लिए सब कुछ करने को तैयार हो जाते है.
सपना एक ऐसी हरियाणवी डांसिंग क्वीन है जिन्होंने अपने डांस से आज वो मुकाम हासिल कर लिया है जो आसान नहीं था. सपना का हर एक डांस वीडियो इतना जबरदस्त और शानदार होता है कि लोग इस वीडियो को बार बार देखते है. यहां तक की जो लोग सपना चौधरी का Live Show देखने जाते है वो तो शो देखकर सपना के जलवे सालों साल तक नहीं भूलते.
अबकी बार सपना का एक जोरदार ठुमके लगाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में सपना ऐसा जोरदार डांस कर रही है कि लोग उनकी अदाओं और फिदा होते दिख रहे है.
Sapna के इस डांस के ठुमके को देख हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. हर कोई सपना के इस डांस को अपने कैमरे और अपने फोन में कैद करता दिख रहा है. सपना के जलवे इस डांस में ऐसी मस्ती भरे है कि लोग उनकी अदाओं के फैन हो रहे है.