Sapna choudhary: बिंदास और पूरी तरीके से खुलकर डांस करने वाली कोई डांसर है तो कोई और नहीं बल्कि हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी है. सपना चौधरी आज एक ऐसा नाम है जो किसी भी तारीफ की मोहताज नहीं रही है. उनके हर एक वीडियो में आप उनकी एनर्जी से उनके डांस का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी बेहतरीन डांसर है. यहां तक कि उनके हर एक डांस शो में ऐसी भीड़ मौजूद होती है कि लोग भी एक के ऊपर एक खड़े हो जाते हैं.
अबकी बार सपना चौधरी का यूट्यूब पर खूब धूम धड़ाके वाला बिंदास डांस वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एकदम बिंदास स्टाइल में सपना चौधरी सूट पहनकर अपना दबंग डांस दिखा रही हैं.
इस वीडियो में सपना चौधरी के एक एक डांस स्टेप पर ऐसा गदर मच गया कि पब्लिक भी दीवानी हो गई. उनके इस बिंदास डांस ने ना केवल पंडाल में पूरी तरीके से समां बांध दिया, बल्कि जो पब्लिक उनके डांस को देखने आई है वह भी पूरी तरीके से एंजॉय करते हुए फुल जोश में दिख रही है.
आप सपना के इस वीडियो को इंटरनेट पर जाकर यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जिसपर 3 लाख से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. यहां तक की कमेंट में लोग सपना की जमकर तारीफ करते हुए उनके डांस को बेहतरीन बता रहे हैं.