Samsung के इस अट्रैक्टिव स्मार्टफोन को देख ओप्पो वीवो की निकली हवा, कीमत भी बहुत सस्ती

Picsart 23 07 08 18 37 37 872

नई दिल्ली : आजकल सभी नई पुरानी फोन कंपनियां फोन वाले सेक्टर में अपने नए-नए फोन ग्राहक को अट्रैक्ट करने के लिए पेश कर रही है. इसी कड़ी में सबसे पुरानी फोन कंपनी सैमसंग ने भी अपना रोला जमाने के लिए नया अट्रैक्टिव फोन लॉन्च किया है.

आपको बता दे यह फोन एक ऐसा शानदार फोन है जिसमें आपको अट्रैक्टिव कलर ऑप्शंस मिल रहे हैं. साथ ही साथ इस फोन का लुक और डिजाइन सभी नए चाइनीज फोन को पीछे करता नजर आ रहा है. आपको बता दें इस फोन का नाम है Samsung Galaxy M54 5G Smartphone आइए पूरी डिटेल से इस फोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं. इसके अलावा आपको इसमें मिलने वाली मौजूदा बैटरी की भी जानकारी देंगे.

Samsung Galaxy M54 5G Smartphone की सभी जानकारी

सभी जानकारी बताने से पहले आपको इस फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की जानकारी सबसे पहले आपको दे देते हैं. इस फोन में आपको दी जा रही है बड़ी फुल एचडी प्लस वाली 6.7-inch की Infinity-O Super AMOLED Plus डिस्प्ले. यह डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ मिलेगी जिसका रेज्योलूशन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy M54 5G Smartphone का इंटरनल इनबिल्ट स्टोरेज

सैमसंग के इस फोन में आपको अच्छा खासा बैटरी बैकअप के साथ साथ अच्छा खासा स्टोरेज इनबिल्ड भी दिया जा रहा है. इसमें आपको मौजूद मिलेगा 8GB RAM और 256GB इंटरनल इनबिल्ट स्टोरेज.

Samsung Galaxy M54 5G Smartphone का धांसू और बिंदास कैमरा

फोन में दिया गया बैक कैमरा एकदम शानदार मेगापिक्सल के साथ मौजूद है. पहला कैमरा 108 megapixel का मेन लेंस के तौर पर दिया है. दूसरा कैमरा 8 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मौजूद है और 2 megapixel का मैक्रो लेंस तीसरे बैक कैमरे के तौर पर दिया है. वहीं फ्रंट में 32 megapixel का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

Samsung Galaxy M54 5G Smartphone ko धांसू बैटरी

दमदार धांसू बैटरी आपको इस फोन में मिलने वाली है जो की 6000mAh की बैटरी है. यह बैटरी 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा रही है.

Samsung Galaxy M54 5G Smartphone की कीम

कीमत आपको इस फोन की अलग अलग वेरिएंट की अलग अलग है. 8 GB +128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है 38,999 रुपये की. जबकि 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है 40,999 रुपये की.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top