Redmi के इस 5G स्मार्टफोन की सेल्स ने किया वीवो ओप्पो को फेल, जानें कीमत और फीचर्स

Picsart 23 07 15 13 04 01 058

नई दिल्ली : हर कोई स्मार्ट फोन लेने की जुगाड़ में है. अगर आप भी लेने वाले है कोई नया फोन तो आप redmi का स्मार्टफोन लें. Redmi के फोन इन दिनों काफ़ी बिक्री कर रहे है. ऐसे में इसी लोकप्रियता को देख अब redmi ने लॉन्च किया है अपना नया स्मार्टफोन.

बता दें इस स्मार्टफोन का नाम है Redmi 11 Prime 5G Smartphone इसमें आपको दमदार बैटरी बैकअप मौजूद मिलेगा. साथ ही साथ इसमें दिए गए फीचर्स भी एक धांसू मिलने वाले है. इसके अलावा कीमत के मामले में भी यह फोन और फोन से सस्ता रहने वाला है. आईए जानते है Redmi 11 Prime 5G Smartphone की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Redmi 11 Prime 5G Smartphone Features

Display की जानकारी आपको इस फोन की सबसे पहले देंगे. इस फोन में ग्राहकों के लिए दी जा रही है 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले. यह डिस्प्ले आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ मिलेगी. यह डिस्प्ले आपको फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी.

Internal storage

इसमें आपको दी जा रही है 4 जीबी की रैम और 64 जीबी का इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 13 के साथ काम करेगा.

Camera & Battery

फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में आपको शानदार और बिंदास कैमरा दिया है. इसमें आपको डुअल कैमरा का सेटअप दिया गया है. पहला कैमरा इसका आपको 50 मेगापिक्सल के साथ AI सेटअप में मिलेगा. इसके अलावा दूसरा कैमरा इसका 2MP के डेप्थ कैमरा के साथ मौजूद है. इस redmi के न्यू हैंडसेट के फ्रंट में आपको दिया जा रहा है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.

बैटरी के मामले में इस फोन में आपको डीजे जा रही है Non removeable 5000mAh की दमदार बैटरी, जो कि 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आयेगी.

Price

अब बात करें इसकी कीमत की तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको बाजार में 16,999 रूपये है. अगर आप Flipkart से लेंगे तो 38 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी. इसके बाद आपको यह फोन मिलेगा ₹10,499 रूपये में.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top